profilePicture

विवेकानंद के विचारों को आम लोगों तक पहुंचायें

एकल विद्यालय दक्षता वर्ग ने किया नगर भ्रमण रामगढ़ : एकल विद्यालय अभियान के सात दिवसीय दक्षता वर्ग कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी को नगर भ्रमण का आयोजन किया गया. नगर भ्रमण में मुख्य रूप से रामगढ़ अंचल के अध्यक्ष सरदार मनी सिंह, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह, सचिव बैजू राय, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार, संगठन प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 12:59 AM
एकल विद्यालय दक्षता वर्ग ने किया नगर भ्रमण
रामगढ़ : एकल विद्यालय अभियान के सात दिवसीय दक्षता वर्ग कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी को नगर भ्रमण का आयोजन किया गया. नगर भ्रमण में मुख्य रूप से रामगढ़ अंचल के अध्यक्ष सरदार मनी सिंह, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह, सचिव बैजू राय, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार, संगठन प्रभारी प्रशांत कुमार, राजेश ठाकुर शामिल थे. इस दौरान अभियान के संबंध में बताया गया कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को आम जनमानस तक पहुंचाना है.
स्वामीजी ने भारत कि स्थिति को देखते हुये विद्यालयों को गांव तक जाना जरूरी बताया था. कहा था कि गुरुकुल परंपरा विलुप्त हो रही है. इसे ठीक करना होगा. विद्यालयों में अगर छात्र नही आते हैं तो विद्यालयों को छात्र तक पहुंचना होगा. इसे संकल्प के तौर पर एक अभियान ने लिया है. एकल विद्यालय दक्षता वर्ग द्वारा नगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण किया गया.
नगर भ्रमण के बाद सभी बिजूलिया स्थित ब्रह्मर्षि धर्मशाला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मौके पर विरेंद्र महतो, खिरेंद्र महतो, करम सिंह, बाबुलाल, विष्णु महतो, चंद्रशेखर, गंगाधर महतो, भरत सिंह, नंदकिशोर, करन सहित रामगढ़ व चतरा के एकल अभियान के कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version