17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरगडा क्षेत्र में कई नयी खदानें खुलेंगी

गिद्दी(हजारीबाग) : सीसीएल के निदेशक तकनीकी ऑपरेशन (डीटीओ) पीके तिवारी ने शुक्रवार को गिद्दी परियोजना, रेलवे साइनिंग व सिरका परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीसीएल इस वर्ष लक्ष्य से अधिक कोयले का उत्पादन करेगा. देश के विभिन्न बिजली घरों में कोयले की मांग बढ़ी है. इसे देखते हुए गिद्दी रेलवे साइडिंग […]

गिद्दी(हजारीबाग) : सीसीएल के निदेशक तकनीकी ऑपरेशन (डीटीओ) पीके तिवारी ने शुक्रवार को गिद्दी परियोजना, रेलवे साइनिंग व सिरका परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीसीएल इस वर्ष लक्ष्य से अधिक कोयले का उत्पादन करेगा. देश के विभिन्न बिजली घरों में कोयले की मांग बढ़ी है.
इसे देखते हुए गिद्दी रेलवे साइडिंग के पांच नंबर ट्रैक में लोडिंग प्वाइंट का निर्माण रेलवे के द्वारा किया रहा है. यहां से रैक के माध्यम से कोयले का डिस्पैच किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अरगडा कोयला क्षेत्र का भविष्य उज्जवल है.
सीसीएल ने इस क्षेत्र के चानो-रिकवा, अरगडा काजू बगान, हेसालौंग, असनागढ़ा में नयी खदानें खोलने की योजना बना ली है. ये खदाने खुलेगी, तो क्षेत्र में लगभग 50 लाख मिट्रिक टन कोयले का उत्पादन होगा. उन्होंने कहा कि अरगडा कोयला क्षेत्र इस बार लक्ष्य से अधिक कोयले का उत्पादन करेगा. इस मौके पर सीसीएल मुख्यालय के मनोज सान्याल, अरगडा महाप्रबंधक एके सिंह, गिद्दी पीओ आरके सिन्हा, भरत दूबे, आर ओझा, उमेश शर्मा, आइवी प्रसाद, संदीप सरकार, निशांत, मोहन कुमार, एससी सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण महतो आदि उपस्थित थे.
विद्यालय से 45 हजार रुपये की अवैध निकासी
गोला़ गोला प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय खोखा में पांच सदस्यीय टीम ने मध्याह्न भोजन संचालन की जांच की. जांच में एमडीएम के खाते से अवैध रुप से 45 हजार रुपये निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि विद्यालय के संचालन में अनियमितता को लेकर गांव की एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी थी.
उपायुक्त के निर्देश पर गोला बीइइओ को टीम गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया. बीइइओ राजेंद्र प्रसाद तिवारी, अमर खत्री, सुबोध बख्शी, बिपुल कुमार, अजय नीरज द्वारा जांच -पड़ताल की गयी. जांच के क्रम में पता चला कि प्रबंधन समिति व ग्राशिस के खाते से लगभग 45 हजार रुपये निकाला गया है.
जिसे देखते हुए खाता से निकासी पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही कई दस्तावेजों को जांच टीम साथ ले गयी. उधर जांच टीम में शामिल बिपुल कुमार सिन्हा ने राशि निकासी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी. उधर विद्यालयों में 418 छात्रों का नामांकन है. जबकि विद्यालय में प्राय: 380 से 390 छात्र – छात्राएं ही पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें