प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भूमि पूजन किया गया

रामगढ़ : पारलोलो में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 16 फरवरी को भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुजारी बालेश्वर पांडेय ने यज्ञ मंडप स्थल पर भूमि पूजन कार्य को संपन्न कराया. यजमान के रूप में मटुकधारी महतो, पत्नी चिंता देवी उपस्थित थे. इस दौरान यज्ञ मंडप स्थल की खुदाई कर हनुमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 8:46 AM
रामगढ़ : पारलोलो में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 16 फरवरी को भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुजारी बालेश्वर पांडेय ने यज्ञ मंडप स्थल पर भूमि पूजन कार्य को संपन्न कराया. यजमान के रूप में मटुकधारी महतो, पत्नी चिंता देवी उपस्थित थे. इस दौरान यज्ञ मंडप स्थल की खुदाई कर हनुमान जी का झंडा गाड़ा गया. मौके पर बालेश्वर मुंडा(शिक्षक), अर्जुन महतो, नागेश्वर महतो, लुबेदर महतो, मोहन महतो, सगनू महतो, मघुन महतो, बिरसाई महतो, विमल महतो, महेंद्र मुंडा, राजू महतो, छोटकू महतो, बुधन मुंडा, जयवीर मुंडा, दारोगा महतो, सुबेदार महतो आदि ग्रामीण मौजूद थे.
प्राण-प्रतिष्ठा 10 से 12 मार्च को होगा : पारलोलो में 10 से 12 मार्च तक तीन दिवसीय श्रीश्री 108 मारुति नंदन प्राण-प्रतिष्ठा सह महायज्ञ का आयोजन होगा. 10 मार्च को जमीरा स्थित पुल से कलश में जल लेकर महायज्ञ स्थल तक ग्रामीण पहुंचेंगे. इस दौरान नगर भ्रमण भी किया जायेगा.
महायज्ञ में प्रवर्चनकर्ता मानस कोकिला लक्ष्मी बाला पांडेय, पार्वती देवी, हेमंत दुबे होंगे. यज्ञाचार्य आचार्य बालेश्वर पांडेय, विनोद शास्त्री (सभी बनारस) से आयेंगे. कमेटी के अध्यक्ष अजय महतो, उपाध्यक्ष हीरालाल महतो, सचिव महावीर महतो, उप-सचिव कुंवर महतो, कोषाध्यक्ष मिठन महतो, उप-कोषाध्यक्ष बिरसाय महतो, बालेश्वर महतो सहित ग्रामीण धार्मिक अनुष्ठान में लगे हुये हैं.

Next Article

Exit mobile version