धरना-प्रदर्शन का निर्णय
10वां वेतन समझौता लागू कराने को लेकर मजदूरों के साथ नेताओं ने की पीट मीटिंग कुजू़ : 10वां वेज बोर्ड लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को सीसीएल तोपा परियोजना के एमएन इनक्लाइन में आरसीएमएस व यूसीडब्लूयू ने मजदूरों के साथ पीट मिटींग की. उक्त दोनों मजदूर यूनियन के नेताओं ने कोयला मजदूरों को […]
10वां वेतन समझौता लागू कराने को लेकर मजदूरों के साथ नेताओं ने की पीट मीटिंग
कुजू़ : 10वां वेज बोर्ड लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को सीसीएल तोपा परियोजना के एमएन इनक्लाइन में आरसीएमएस व यूसीडब्लूयू ने मजदूरों के साथ पीट मिटींग की. उक्त दोनों मजदूर यूनियन के नेताओं ने कोयला मजदूरों को आयोजित आंदोलन की जानकारी दी. बताया गया कि मांगों को लेकर 19 फरवरी को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाऊस में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
आंदोलन के दूसरे चरण में सात से 10 मार्च तक वर्क टू रूल के तहत सभी परियोजना में काम करने व 29 मार्च को पूरे सीसीएल में एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया जायेगा. यूनियन नेताओं ने अपने संबोधन में मजदूर हित में उक्त आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. बताया गया कि आंदोलन को धारदार बनाने के लिए अन्य मजदूर यूनियन को शामिल किया जायेगा.