पिकनिक स्पॉट बनेगा धारा फॉल

डीसी ने लिया गोला के धारा फॉल का जायजा गोला : प्रखंड के ऊपरखाखरा गांव स्थित धारा फॉल का निरीक्षण उपायुक्त डॉ सुनील कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने वन अधिकारियों के साथ बैठक कर वन विभाग द्वारा तैयार प्रपोजल का जायजा लिया. डीसी ने कहा कि यह गोला का सुदूरवर्ती इलाका है. यहां का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 5:34 AM

डीसी ने लिया गोला के धारा फॉल का जायजा

गोला : प्रखंड के ऊपरखाखरा गांव स्थित धारा फॉल का निरीक्षण उपायुक्त डॉ सुनील कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने वन अधिकारियों के साथ बैठक कर वन विभाग द्वारा तैयार प्रपोजल का जायजा लिया.

डीसी ने कहा कि यह गोला का सुदूरवर्ती इलाका है. यहां का धारा फॉल आकर्षक और दर्शनीय है. यहां अगर पर्यटक पहुंचेंगे, तो इस क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि इस फॉल पर चेकडैम बनाने की आवश्यकता है. चेकडैम बनने से आस-पास के किसानों की भूमि सिंचित होगी.

उपायुक्तके साथ दौरे में सीएफ एनके सिंह, बीडीओ दिनेश कुमार रंजन, रेंजर रामलखन पासवान, नंद प्रसाद, मनीकांत चौधरी आदि मौजूद थे. उपायुक्त ने प्रखंड में चल रही कई विकास योजनाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version