रामगढ़ में सभी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहे
रामगढ़ : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स में शामिल एआइबीइए, एनसीबीइ, आइएनबीइएफ, एनओबीडब्ल्यू व बीइएफआइ तथा चार ऑफिसर्स संघों (एआइबीओसी, आइएनबीओसी, एआइबीओए तथा एनओबीओ) के आने पर आयोजित बैंक हड़ताल रामगढ़ जिला में पूर्ण रूप से सफल रही.
रामगढ़ जिला के तमाम राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाएं बंद रहीं. क्लीयरिंग बंद होने की वजह से निजी क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं को भी आज बंद देखा गया. रामगढ़ शहर में भारतीय स्टेट बैंक समेत सभी बैंकों की शाखाएं बंद रहीं. विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने स्टेट बैंक की रामगढ़ शाखा के समक्ष जमा होकर नारेबाजी भी की.
बैंकों के बंद रहने से आज करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ. जानकारी के अभाव में लोग बैंकिंग कारोबार को लेकर बैंकों की शाखा पहुंचे. लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा.