कुजू : धार्मिक विकास संघ एवं यज्ञ समिति शिव मंदिर कुजू के तत्वावधान में एक मार्च से 11 मार्च तक आयोजित श्री श्री 1008 हरिहर सर्वदेव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है.
11 दिवसीय महायज्ञ के दौरान राधा कृष्ण, राम-जानकी, मां वैष्णों, मां काली, मां मनसा, मां संतोषी आदि की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. साथ ही साथ अखिल भारतीय स्तर के कई लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान एवं विदुषी द्वारा सत्संग एवं प्रवचन किया जायेगा. प्रवचन संध्या सात बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा. तत्पश्चात कृष्ण रासलीला की प्रस्तुति की जायेगी.
प्रवचनकर्ता के रूप में श्री तुलसी पीठ चित्रकूट के पुज्य उज्जवल शंडिल्य जी महाराज, सुविख्यात राष्ट्रीय प्रखंड प्रवक्ता, युवा संत चित्रकूट धाम (पूज्य बापू जी), स्वामी सीतारामशरण जी महाराज व श्रीधाम वृंदावन से आयी पूज्य दीदी मां साधवी लाडली शरण जी आदि शामिल होंगे. सभी धार्मिक अनुष्ठान कार्य भूतपूर्व वेद विभागाध्यक्ष वाराणसी के प्रधान यज्ञाचार्य मथुरा प्रसाद शास्त्री एवं उनके सहयोगी आचार्य पालेश्वर पांडेय की देखरेख में संपन्न होगा.
यज्ञ कार्यक्रम
एक मार्च को जल यात्रा, मंडप प्रवेश, वेद पूजन, अरणी मंथन, भोग- निवेदन, आरती, दो व तीन मार्च को प्रात: 7 बजे वेद पाठ, तत्पश्चात वेदी पूजन, हवन एवं भोग-निवेदन, वितरण, आरती, चार मार्च को कर्मकुटी, जलाधिवास, पांच मार्च को वेदपाठ, देव पूजन, हवन के तत्पश्चात अन्नाधिवास, छह मार्च को वेदपाठ, देव पूजन, हवन तत्पश्चात धान्याधिवास, सात मार्च को वेदपाठ, देव पूजन, हवन तत्पश्चात फलाधिवास, अाठ मार्च को वेदपाठ, देव पूजन, हवन तत्पश्चात वस्त्राधिवास, नौ मार्च को वेद पाठ, देव पूजन, हवन एवं अपराह्न में नगर भ्रमण तत्पश्चात रात्रि में शय्याधिवास, 10 मार्च को वेद पाठ एवं सर्वदेव प्राण- प्रतिष्ठा, षोड़षोपचार पूजन व 11 मार्च को वेद पाठ, हवन, पूर्णाहूति, महाआरती, भोग-निवदेन, विशाल भंडारा, प्रसाद वितरण एवं यज्ञ देव का विसर्जन आदि धार्मिक अनुष्ठान कराये जायेंगे. 12 मार्च को भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम होगा.