जेएनयू मसले पर वाम मोरचा कल निकालेगा विरोध मार्च

रामगढ़ : भाकपा माले जिला कार्यालय में गुरुवार को वाम दलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से जेएनयू प्रकरण में कन्हैया पर देशद्रोह मामला, रोहित वेमुला के हत्यारों की गिरफ्तारी करने आदि सवालों पर विस्तार से चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि 20 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से नगर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 7:31 AM
रामगढ़ : भाकपा माले जिला कार्यालय में गुरुवार को वाम दलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से जेएनयू प्रकरण में कन्हैया पर देशद्रोह मामला, रोहित वेमुला के हत्यारों की गिरफ्तारी करने आदि सवालों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
निर्णय लिया गया कि 20 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से नगर में जेएनयू प्रकरण व रोहित मामले को लेकर शहर में मार्च निकाला जायेगा. वाम मोरचा के लोग शहर के छावनी फु टबॉल मैदान में एकत्रित होंगे. इसके बाद रैली बस स्टैंड, चट्टी बाजार, थाना चौक मोड़ से होते हुए सुभाष चौक पर जाकर समाप्त होगी.
सुभाष चौक पर सभा का आयोजन किया जायेगा. रैली के दौरान वाम दलों के समर्थकों के हाथों में बैनर, पोस्टर, झंडा, स्लोगन आदि की तख्तियां होगी. बैठक में मिथिलेश सिंह, महेंद्र पाठक, भुनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, सरयू बेदिया, अमल कुमार, रामवृक्ष बेदिया, जयनंदन गोप, अजीत प्रजापति, मासस मिथिलेश सिंह, विष्णु कुमार, नौशाद हुसैन, सफीक अंसारी, महेंद्र पाठक, शिबु गंझु, सेवालाल प्रसाद, मो इनाम, नेमन यादव आदि मुख्य रूप सेमौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version