वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव मना
रामगढ़ : झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर व माता की प्रतिमा की स्थापना का 25वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को माता के अटूट भंडारे के साथ श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ. रजत जंयती वार्षिकोत्सव 13 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ था. छह दिन चले धार्मिक अनुष्ठानों के यजमान महेश मारवाह व उनकी पत्नी […]
रामगढ़ : झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर व माता की प्रतिमा की स्थापना का 25वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को माता के अटूट भंडारे के साथ श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ. रजत जंयती वार्षिकोत्सव 13 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ था.
छह दिन चले धार्मिक अनुष्ठानों के यजमान महेश मारवाह व उनकी पत्नी वीणा मारवाह थीं. सारे धार्मिक अनुष्ठान पंडित गोविंद शर्मा व उनके सहयोगी पंडितों ने करवाया. गुरुवार को हवन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान के बाद माता का अटूट भंडारा प्रारंभ हुआ. भारी संख्या में पूरे कोयलांचल से भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए जुटे.
लगभग 20 हजार लोगों ने गुरुवार को माता के भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया. भंडारा के क्रम में व्यवस्था बनाये रखने में माता वैष्णो देवी ट्रस्ट व पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष एससी बासुदेवा, महेश मारवाह, मनोहर लाल मारवाह, सुभाष चंद्र मारवाह, नरेश चंद्र मारवाह, राजेंद्र पाल मारवाह, ओमकार मलहोत्रा, सकत्तर लाल सिल्ली, सुखदेश भनोट, जेके शर्मा, सुरेंद्र सोबती, रमण मेहरा, मंजीत साहनी, हेमेंद्र सोंधी, विश्वनाथ अरोरा, राजीव चड्डा, संजीव चड्डा, विशाल बासुदेवा, मनीष मारवाह आदि ने सराहनीय सहयोग दिया.