42 विद्यार्थी का नहीं आया एडमिट कार्ड, हंगामा

गोला/मगनपुर : गोला स्थित सरदार पटेल भाई इंटर कॉलेज में लगभग 42 छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. जिस कारण विद्यार्थी व अभिभावकों ने कॉलेज में जम कर हो-हंगामा किया. इसकी सूचना मिलने पर जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, पूर्व पार्षद गोविंद मुंडा, युवा नेता राजीव जायसवाल, बजरंग कुमार आदि कॉलेज पहुंचे और पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 8:49 AM
गोला/मगनपुर : गोला स्थित सरदार पटेल भाई इंटर कॉलेज में लगभग 42 छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. जिस कारण विद्यार्थी व अभिभावकों ने कॉलेज में जम कर हो-हंगामा किया. इसकी सूचना मिलने पर जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, पूर्व पार्षद गोविंद मुंडा, युवा नेता राजीव जायसवाल, बजरंग कुमार आदि कॉलेज पहुंचे और पूछताछ की. जिसमें प्राचार्य रवींद्र महतो ने बताया कि लिपिक की लापरवाही के कारण इन विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं आया.
उन्होंने बताया कि कॉलेज से लगभग सौ विद्यार्थी का फॉर्म भरा गया था. जिसमें से 58 का एडमिट कार्ड आया है. उधर जिप अध्यक्ष का कहना है कि कॉलेज की लापरवाही के कारण विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं आया. बताया जाता है कि इस कॉलेज के विद्यार्थियों का रजीस्ट्रेशन दूसरे कॉलेज से कराया गया था. विद्यार्थियों ने घटना की सूचना गोला थाना में दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version