टीएसपीसी ने मचाया परेज में उत्पात

हथियारबंद नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मी व मुंशी को पीटा, दहशत फैलाने के लिए चलायी गोली घाटोटांड़ : नक्सली संगठन टीएसपीसी ने शुक्रवार रात सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में जम कर उत्पात मचाया. दहशत पैदा करने के लिए गोलियां चलायी. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी सहित प्राइवेट मुंशी की पिटाई करते हुए काम बंद रखने की चेतावनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 12:11 AM
हथियारबंद नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मी व मुंशी को पीटा, दहशत फैलाने के लिए चलायी गोली
घाटोटांड़ : नक्सली संगठन टीएसपीसी ने शुक्रवार रात सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में जम कर उत्पात मचाया. दहशत पैदा करने के लिए गोलियां चलायी. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी सहित प्राइवेट मुंशी की पिटाई करते हुए काम बंद रखने की चेतावनी दी. नक्सली छह-सात की संख्या में हथियार से लैश होकर आये थे. सभी के चेहरे ढके हुए थे. इनमें से कुछ वर्दी में भी थे.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात 10.10 बजे नकाबपोश नक्सिलयों का हथियारबंद दस्ता जंगल की ओर से परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के चेकपोस्ट पर आया, वहां ड्यूटी पर तैनात सीसीएल सुरक्षाकर्मी अर्जुन शर्मा चेकपोस्ट रूम में अंदर से दरवाजा बंद कर बैठे हुए थे. नक्सलियों ने उनसे दरवाजा खोलने को कहा. दरवाजा नहीं खोलने पर गोली चला दी. डर से श्री शर्मा ने दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खुलते ही नक्सली अर्जुन शर्मा को कब्जे में लेकर उनकी पिटाई शुरू कर दी तथा उनका मोबाइल छिन लिया.
यहां काम बंद रखने की चेतावनी देकर नक्सली कांटा घर पहुंचे. कांटा पर उस समय एक प्राइवेट ट्रांसर्पोट कंपनी का मुंशी महावीर प्रसाद ड्यूटी पर थे. कांटा घर को चारो तरफ से घेर कर नक्सली कांटा घर का दरवाजा खोलवाने लगे. दरवाजा नहीं खोलने पर खिड़की से एक राउंड गोली चलायी. गोली चलने से खिड़की के टूटे कांच से महावीर प्रसाद घायल हो गये. नक्सलियों के डर से महावीर प्रसाद कांटा घर का दरवाजा खोल दिये.
नक्सलियों ने कांटा घर में घुस कर तोड़-फोड़ किया.कंप्यूटर सेट, प्रिंटर को पटक कर तोड़ दिया तथा मुंशी महावीर प्रसाद की पिटाई करते हुए बिना उनके अनुमित के काम चालू नहीं करने की हिदायत दी. जाते समय नक्सलियों ने एक परची दी जिसमे नक्सली संगठन टीएसपीसी का नाम व मोबाइल नंबर लिखा हुआ है इसी नंबर पर संर्पक करने की बात कह नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल के रास्ते से निकल गये.
घायल मुंशी का इलाज कराया
घटना की सूचना पाकर सुरक्षाकिर्मयों का गश्ती दल मौके पर पहुंच कर घायल मुंशी महावीर प्रसाद को इलाज के लिए प्रेमनगर क्षेत्रीय अस्पताल ले गये. इधर वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. नक्सलियों द्वारा दिये गये परचे को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस पूरी रात मामले की छानबीन में लगी रही.
अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
शुक्रवार रात की घटना को लेकर वेस्ट बोकारो ओपी में नक्सली संगठन टीएसपीसी के छह-सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले के जांच में जुटी गयी है.
कांटा कर्मियों ने की सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद परियोजना के सुरक्षाकर्मियों तथा कांटा घर के कर्मचारियों सहित कोयला परिवहन कंपनी के लोगों में भय का माहौल है. यहां कार्यरत कई कर्मचारियों ने कहा कि परेज में आये दिन लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों द्वारा इस तरह की घटना काे अंजाम दिया जाता है. ऐसे माहौल में काम करना कठिन हो गया है. उन्होंने प्रबंधन से यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की. घटना के बाद से परियोजना का संपूर्ण कोयला परिवहन सहित लोकल सेल का काम ठप है.

Next Article

Exit mobile version