नौकरी, मुआवजा मांगा, काम रोका

कुजू : जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा देने तथा हैवी ब्लास्टिंग को बंद करने को लेकर रविवार को ग्राम बनवार व ओरला के ग्रामीणों ने तोपा परियोजना के खुली खदान व भूमिगत खदान का कार्य करीब चार घंटे ठप करा दिया. बाद में पीओ एके सिंह द्वारा पीट ऑफिस में वार्ता हुई. वार्ता में पीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 11:21 PM
कुजू : जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा देने तथा हैवी ब्लास्टिंग को बंद करने को लेकर रविवार को ग्राम बनवार व ओरला के ग्रामीणों ने तोपा परियोजना के खुली खदान व भूमिगत खदान का कार्य करीब चार घंटे ठप करा दिया. बाद में पीओ एके सिंह द्वारा पीट ऑफिस में वार्ता हुई.
वार्ता में पीओ द्वारा 15 दिनों के अंदर मांगों पर विचार करने के आश्वासन के बाद कार्य चालू किया गया. बंद करानेवालों में मो इलियास, यमुना प्रसाद, इरफान अंसारी, मंजर हुसैन, पंकज प्रसाद, कलीम अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version