आइएएस बन कर देश की सेवा करूंगा

12 लाख के पैकेज की नौकरी के बावजूद की सिविल सेवा की तैयारी वर्ष 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में आइएफएस सेवा में हुआ चयन कुजू. जेपीएससी में टॉप करना गौरव की बात है. प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहता हूं. यही मेरा लक्ष्य है. ये बातें सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के स्टाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 1:12 AM
12 लाख के पैकेज की नौकरी के बावजूद की सिविल सेवा की तैयारी
वर्ष 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में आइएफएस सेवा में हुआ चयन
कुजू. जेपीएससी में टॉप करना गौरव की बात है. प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहता हूं. यही मेरा लक्ष्य है. ये बातें सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर इएंडएम विभाग में कार्यरत आइबी प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र अभिषेक भूषण ने कहीं. अभिषेक के पिता आइबी प्रसाद मूलत: बिहार के नालंदा जिले के लोदीपुर निवासी हैं. उन्होंने कहा कि अभिषेक बचपन से ही मेधावी है.
वर्ष 2002 में मुनीडीह (धनबाद) डीएवी से सीबीएसइ दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उसने 89 प्रतिशत अंक हासिल किये. चिन्मया बोकारो से वर्ष 2004 में 10+2 में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद आइआइटी की तैयारी करने वह कोटा (राजस्थान) चले गये. वर्ष 2006 की आइआइटी परीक्षा में वह 4183वें स्थान पर रहे. एआइइइइ की परीक्षा में उन्हें 52वां रैंक मिला. वारंगल (आंध्रप्रदेश) एनआइटी से अभिषेक ने सीएस विषय से इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की. वर्ष 2012 में उनका 12 लाख सालाना के पैकेज पर मॉर्गन स्टेनले टेक्नॉलोजी ऑफ कंपटीशन (मुंबई) में सेलेक्शन हुआ.
प्रसाद ने कहा कि नौकरी मिलने के बाद अभिषेक ने दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. वर्ष 2015 में इस परीक्षा में उसे 34वां स्थान मिला. इस तरह वह भारतीय वन सेवा (आइएफएस) के लिए चुना गया. यह पूछने पर कि आइएफएस में जायेंगे या जेपीएससी में रहेंगे, अभिषेक ने कहा कि इस विषय में जल्दी ही कोई फैसला करेंगे.

Next Article

Exit mobile version