रोटरी के 111वें स्थापना दिवस पर परिचर्चा

रामगढ़ : रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के तत्वावधान में रोटरी इंटरनेशनल के 111वें स्थापना दिवस पर गांधी चौक स्थित रोटरी हॉल में विश्व शांति व सदभावना सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व जिलापाल अजय छाबड़ा, रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष सुबोध पांडेय, सुरेश पी अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 8:50 AM
रामगढ़ : रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के तत्वावधान में रोटरी इंटरनेशनल के 111वें स्थापना दिवस पर गांधी चौक स्थित रोटरी हॉल में विश्व शांति व सदभावना सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व जिलापाल अजय छाबड़ा, रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष सुबोध पांडेय, सुरेश पी अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने किया. इस दौरान केक काटा गया.
मौके पर विश्व शांति व सदभावना को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में अजय छाबड़ा ने कहा कि रोटरी क्लब की स्थापना विश्व शांति व आपसी सदभाव के लिए हुई है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा रोटरी इंटरनेशनल का लक्ष्य है. रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष सुबोध पांडेय ने रोटरी के कार्यों की जानकारी दी.
कार्यक्रम का संचालन सुरेश पी अग्रवाल ने किया. स्वागत भाषण अरुण राय व धन्यवाद ज्ञापन संजीव सिंह संजू ने किया. समारोह में डाॅ अशोक बेरलिया, डाॅ नरेंद्र सिंह, डाॅ निर्मला नाग, प्रदीप कुमार सिंह, वार्ड सदस्य रेणु सिंह, प्रो कांता सोबती, डाॅ रजनी गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, राहुल जैन समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version