डीसी ने गोला में की बैठक
गोला़ : गोला प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त ने बुधवार को प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने रोजगार सेवक को 31 मार्च तक दो सौ मजदूरों को काम देने का निर्देश दिया. अगर इन्हें कार्य नहीं मिला, तो कार्रवाई की जायेगी. कहा कि 40:60 अनुपात पर विशेष ध्यान देना है. रोजगार सेवक अगर कार्य में […]
गोला़ : गोला प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त ने बुधवार को प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने रोजगार सेवक को 31 मार्च तक दो सौ मजदूरों को काम देने का निर्देश दिया. अगर इन्हें कार्य नहीं मिला, तो कार्रवाई की जायेगी. कहा कि 40:60 अनुपात पर विशेष ध्यान देना है.
रोजगार सेवक अगर कार्य में कोताही बरतेंगे, तो नयी बहाली की जायेगी. पंचायत सेवकों से कहा कि अगर विकास की गति नहीं बढ़ी, तो निलंबित किये जायेंगे. इस दौरान उपायुक्त ने चाडी व बंदा पंचायत क्षेत्र में शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने व तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बीडीओ से कहा कि प्रखंड के योजनाओं को स्वीकृति के लिए जिला भेजे. मौके पर बीडीओ पवन कुमार, संगीता कुमारी, रोहित रजक, ब्रह्मदेव पाठक आदि शामिल थे.