शिक्षा हो निजी, नौकरी सरकारी

नसीहत. नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण में डीसी ने बतायी शिक्षकों की चाहत प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों के बीच डीसी ने कहा कि लोग सरकारी नौकरी करना चाहते है़ लेकिन लोग अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना पसंद करते है़ लेकिन हकीकत यह है कि सरकारी स्कूल के शिक्षक प्राइवेट स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 12:20 AM
नसीहत. नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण में डीसी ने बतायी शिक्षकों की चाहत
प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों के बीच डीसी ने कहा कि लोग सरकारी नौकरी करना चाहते है़ लेकिन लोग अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना पसंद करते है़ लेकिन हकीकत यह है कि सरकारी स्कूल के शिक्षक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक से ज्यादा अच्छा पढ़ाते है़
चितरपुर : चितरपुर के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ डीसी ए दोडडे थे. डीसी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया. उन्होंने शिविर का उदघाटन किया.
डीसी ने कहा कि लोगों की चाहत रहती है सरकारी नौकरी करने की. लेकिन वर्तमान समय में अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल नहीं भेज कर प्राइवेट में पढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि प्राइवेट शिक्षक से अच्छा ज्ञान सरकारी विद्यालय के शिक्षक देते हैं.
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दें, ताकि ये रामगढ़ जिला का परचम देश में लहरायें. उन्होंने कहा कि पदस्थापन के लिए किसी तरह की पैरवी नहीं कराये. सब का पदस्थापन बेहतर जगहों पर किया जायेगा. प्रशिक्षक विभुति कुमार महतो, पनु रजक, देवेंद्र ठाकुर, लखन राम ने 44 नव नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. यहां पर सात दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन समन्वयक मनोज कुमार ने किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह, पतरातू बीइइओ सुलोचना कुमारी, प्रधानाध्यापक अर्जुन प्रसाद, सहदेव कुमार, असद उल्लाह, मेघा श्रीवास्तव, सबा प्रवीण, रीता कुमारी, बबीता, अनुराधा, शकुंतला, यासमिन एक्का, मधु, रेशमी, बुंदेला श्रद्धा, रीना, सुमित्रा देवी, मिथुन पोद्दार, गौतम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version