घाटो में घूस लेते क्लर्क गिरफ्तार
घाटोटांड़ (रामगढ़) : सीबीआइ ने बुधवार काे सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजन के सीएमपीएफ सेक्शन में कार्यरत क्लर्क शंकर पार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, क्लर्क शंकर पार ने सड़क हादसे में मरी सीसीएल की इंद्रवती कामीन की पेंशन व सीएमपीएफ का पैसा के भुगतान के लिए उसके पुत्र जयशंकर पटेल […]
घाटोटांड़ (रामगढ़) : सीबीआइ ने बुधवार काे सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजन के सीएमपीएफ सेक्शन में कार्यरत क्लर्क शंकर पार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, क्लर्क शंकर पार ने सड़क हादसे में मरी सीसीएल की इंद्रवती कामीन की पेंशन व सीएमपीएफ का पैसा के भुगतान के लिए उसके पुत्र जयशंकर पटेल से घूस की मांग की थी.
पटेल ने इसकी लिखित शिकायत सीबीआइ से की थी. योजना के मुताबिक सीबीआइ का दल झारखंड परियोजना पहुंचा. क्लर्क शंकर पार ने फुटबॉल मैदान में किनारे बुला कर जयशंकर पटेल से पांच हजार रुपये घूस लिया. वहां पहले से माैजूद सीबीआइ की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद शंकर पार को परियोजना कार्यालय ले जाकर संबंधित कागजात की जांच की.