श्रम अधिनियम का सख्ती से होगा पालन

रजरप्पा़ : झारखंड के श्रम मंत्री राज पलिवार अपनी पत्नी महालक्ष्मी व पुत्र ऋत्विक के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने सपरिवार मां छिन्नमस्तिके की पूजा -अर्चना की और नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. पूजा -अर्चना के बाद पत्रकारों के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रम अधिनियम का राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 1:04 AM
रजरप्पा़ : झारखंड के श्रम मंत्री राज पलिवार अपनी पत्नी महालक्ष्मी व पुत्र ऋत्विक के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने सपरिवार मां छिन्नमस्तिके की पूजा -अर्चना की और नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. पूजा -अर्चना के बाद पत्रकारों के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रम अधिनियम का राज्य में सख्ती से पालन किया जा रहा है. श्रम विभाग द्वारा राज्य में कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. ताकि अकुशल श्रमिक भी जीविका चला सकें.
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार कई योजनाओं को धरातल पर उतार रही है. आने वाले दिन में झारखंड देश का नंबर वन राज्य होगा. उन्होंने रजरप्पा मंदिर के संदर्भ में कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से रजरपपा में सर्वांगीन विकास कार्य किये जा रहे हैं. आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. इस दौरान पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी मौजूद थे.
मौके पर श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महेंद्र दास, सुभाष मेहता, भामस नेता एसएन सिंह, आजसू नेता अमृतलाल मुंडा, सोसाइटी के सचिव शशिभूषण, सुरेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रजरप्पा थाना के एसआइ गणेश प्रसाद सदलबल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version