महिला दिवस आज
भदानीनगर : देवरिया पंचायत में मंगलवार को जिला स्तरीय विश्व महिला दिवस मनाया जायेगा. मौके पर आजसू नेता रोशनलाल चौधरी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, प्रमुख रीता देवी, जिप सदस्य अन्नु देवी, डॉली देवी, अर्चना देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दमयंती कच्छप, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम आदि मौजूद रहेंगे. यह जानकारी सहिया संघ के जिला अध्यक्ष […]
भदानीनगर : देवरिया पंचायत में मंगलवार को जिला स्तरीय विश्व महिला दिवस मनाया जायेगा. मौके पर आजसू नेता रोशनलाल चौधरी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, प्रमुख रीता देवी, जिप सदस्य अन्नु देवी, डॉली देवी, अर्चना देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दमयंती कच्छप, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम आदि मौजूद रहेंगे. यह जानकारी सहिया संघ के जिला अध्यक्ष संजय दांगी ने दी.
हड़ताल पर गये श्रमिक
मजदूरों ने रविवार को सामूहिक रेस्ट लिया था़ सोमवार को जब मजदूर काम पर आये, तो उन्हें काम करने से रोका दिया गया़ प्रबंधन ने 110 मजदूरों को सस्पेंड कर दिया है़ विरोध में मजदूर हड़ताल पर चले गये हैं.
उरीमारी. संडे को सामूहिक रेस्ट लेने के कारण प्रबंधन ने न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना में कार्यरत 110 मजदूरों को सस्पेंड कर दिया है. इस बाबत नोटिस भी निकाला गया है.
सोमवार को जब मजदूर काम पर गये, तो उन्हें काम करने से रोक दिया गया. जिसके बाद मजदूरों ने हड़ताल शुरू कर दी. हड़ताल के कारण परियोजना का कामकाज ठप हो गया है. मजदूरों ने बताया कि उन लोगों ने रविवार को सामूहिक रेस्ट लिया था. जिसके कारण प्रबंधन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. इधर, आउटसोर्सिंग कंपनी के एचआर हेड एन तान्याल ने कहा कि माइंस एक्ट के तहत दैनिक वेतनभोगी मजदूरों को रेस्ट का प्रावधान नहीं है.
मजदूरों ने कंपनी के ऊपर कई आरोप भी लगाये हैं. आंदोलन में अरविंद, रवींद्र, कृष्णा दास, संजय कुमार, अशोक करमाली, सिकंदर करमाली, विनोद पांडेय, बिरसा उरांव, रामेश्वर मांझी समेत कई मजदूर शामिल हैं.