ग्रामीणों ने डाकसेवक की बहाली का किया विरोध
घाटोटांड़ : केदला उप डाकघर में बहाल होकर आये ग्रामीण डाकसेवक का स्थानीय ग्रामीण युवकों ने विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए ग्रामीण डाकसेवक राजन कुमार केदला से वापस चले गया. बहाली का विरोध कर रहे स्थानीय ग्रामीण युवकों ने बताया कि डाक विभाग द्वारा गलत तरीके से हजारीबाग के हरली गांव निवासी […]
घाटोटांड़ : केदला उप डाकघर में बहाल होकर आये ग्रामीण डाकसेवक का स्थानीय ग्रामीण युवकों ने विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए ग्रामीण डाकसेवक राजन कुमार केदला से वापस चले गया. बहाली का विरोध कर रहे स्थानीय ग्रामीण युवकों ने बताया कि डाक विभाग द्वारा गलत तरीके से हजारीबाग के हरली गांव निवासी राजन कुमार को ग्रामीण डाकसेवक के पद पर नियुक्त कर केदला उप डाकघर में सेवा के लिए भेजा गया है.
जबकि ग्रामीण डाकसेवक के पद पर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों की बहाली होनी चाहिए.विरोध करनेवालों में देवनंदन रजवार, गनौरी रजवार, प्रवीण महतो, आनंद सागर, गौरी रजवार, दीपक कुमार, ओमकार कुमार, धनंजय कुमार, ईश्वर दयाल, मुकेश रजवार आदि माैजूद थे. इस बाबत डाक विभाग के पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि ग्रामीण डाकसेवक पद पर पोषक क्षेत्र के लोगों की ही बहाली जरूरी नहीं है.