मालगाड़ी से टकराया इंजन, रेल सेवा ठप

बरकाकाना : सीआइसी रेलखंड पर बरकाकाना-भुरकुंडा के बीच मालगाड़ी व इंजन की टक्कर के बाद कंट्रोल कार्यालय बरकाकाना का सायरन बजने लगा़ सायरन बजते ही बचाव दल में खलबली मच गयी. सभी घटना स्थल की ओर कूच कर गये. घायलों को तत्काल रेल अस्पताल पतरातू पहुंचाया गया. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:43 AM
बरकाकाना : सीआइसी रेलखंड पर बरकाकाना-भुरकुंडा के बीच मालगाड़ी व इंजन की टक्कर के बाद कंट्रोल कार्यालय बरकाकाना का सायरन बजने लगा़ सायरन बजते ही बचाव दल में खलबली मच गयी. सभी घटना स्थल की ओर कूच कर गये. घायलों को तत्काल रेल अस्पताल पतरातू पहुंचाया गया.
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजनों का बफर खेतों में जा गिरा. पेंट्रो भी टूट कर खेतों में जा गिरा. इंजन का कंप्रेशर मोटर, कैटल गार्ड, सीबीसी समेत इंजन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना के बाद सीनियर डीएमइ एमएम पंडित, डीएमइ मोहन राम, बरकाकाना स्टेशन प्रबंधक एनके विद्यार्थी समेत कई रेल अधिकारियों का दल एआरटी वैन के साथ पहुंचा. लगभग सात घंटे के बाद ट्रैक काे खाली कर रेल परिचालन सामान्य किया जा सका. घटना के बाद डीआरएम धनबाद सुबी लगभग साढ़े दस बजे स्पेशल शैलून से घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली.
सात घंटे तक फंसी रही कई ट्रेनें, यात्री परेशान
घटना के कारण बरकाकाना-बरवाडीह रेलमार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया. जिसके कारण 12454 पतरातू में नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस हेंदेगीर में, बरका-वाराणसी सवारी गाड़ी बरकाकाना में, 53357 बरका-डेहरी सवारी गाड़ी बरकाकना में फंसी रही. इससे यात्री परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version