रामगढ़ : मालगाड़ी व इंजन में टक्कर, चार लोग घायल

भदानीनगर : बरकाकाना व भुरकुंडा स्टेशन के बीच भदानीनगर के वनगड्डा पुल के समीप रविवार की सुबह चार बजे काेयला लदी मालगाड़ी व इंजन की सीधी टक्कर हाे गयी. दोनों इंजन के चालक व सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों इंजन व मालगाड़ी का एक डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया. इंजन का बफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:03 AM
भदानीनगर : बरकाकाना व भुरकुंडा स्टेशन के बीच भदानीनगर के वनगड्डा पुल के समीप रविवार की सुबह चार बजे काेयला लदी मालगाड़ी व इंजन की सीधी टक्कर हाे गयी. दोनों इंजन के चालक व सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों इंजन व मालगाड़ी का एक डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया. इंजन का बफर व पेंट्रो दूर खेत में जा गिरा. इंजन का कंप्रेशर मोटर, कैटल गार्ड, सीबीसी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
मालगाड़ी काे लाने गया था बैकर इंजन : घटना के कारण सात घंटे तक बरकाकाना-बरवाडीह मार्ग बाधित रहा. राजधानी एक्सप्रेस व स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस पतरातू स्टेशन पर रुकी रही. पलामू एक्सप्रेस हेंदेगीर में व बरका-वाराणसी सवारी गाड़ी बरकाकाना में फंसी रही.
दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी चैनपुर से कोयला लेकर आ रही थी, जबिक बैकर इंजन पतरातू से उस मालगाड़ी को लाने जा रहा था.
अधिकारियों ने की घटना की जांच : मौके पर पहुंचे वरीय रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच की.
बरकाकाना से भेजे गये इंजन से क्षतिग्रस्त इंजन व एक डिब्बे को छोड़ कर मालगाड़ी के सभी डिब्बों को बरकाकाना लाया गया. डीआरएम धनबाद ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. दुर्घटना में घायल हुए चालक एसके मुंडा व एसके गुप्ता, उप चालक कमल किशोर व रामकुमार को पहले रेल अस्पताल पतरातू पहुंचाया गया. वहां से सभी को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया.
कैसे हुई दुर्घटना
मालगाड़ी चैनपुर से कोयला लेकर टुंडी (यूपी) जा रही थी. बारिश के कारण मालगाड़ी पोल संख्या 111/1 के पास फिसलने लगी. चालक एसके मुंडा व उपचालक कमल किशोर ने अंतिरिक्त इंजन की मांग की. पतरातू से चालक एसके गुप्ता व उप चालक रामकुमार बैकर इंजन लेकर रवाना हुए. इसी दौरान उक्त स्थान पर मालगाड़ी व बैकर इंजन के बीच सीधी टक्कर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version