उर्स पर होगा कव्वाली मुकाबला

बरकाकाना़ : हजरत हिदायतुल्लाह शाह बाबा का सालाना उर्स 12 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा. उर्स की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह बात उर्स समिति के सचिव मो शफीक ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि उर्स के मौके पर कव्वाली के शानदार मुकाबले का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुंबई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 7:25 AM

बरकाकाना़ : हजरत हिदायतुल्लाह शाह बाबा का सालाना उर्स 12 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा. उर्स की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह बात उर्स समिति के सचिव मो शफीक ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि उर्स के मौके पर कव्वाली के शानदार मुकाबले का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुंबई के मशहूर कव्वाल इंतजार शादरी व बेबी शहनाज ताज अपनी प्रस्तुति देंगे. शफीक ने बताया कि दोनों कलाकारों की रजामंदी मिल गयी है. कहा कि तैयारी का जायजा लेने के लिए 20 मार्च को उर्स कमेटी की बैठक होगी. यह भी बताया कि सहमति बनने के बाद उर्स के दूसरे दिन 13 अप्रैल को भी कव्वाली मुकाबला का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version