संचालक से रंगदारी मांगनेवाले गिरफ्तार

भुरकुंडा : दानिश फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप हेहल के संचालक दानिश मासूम से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर डीएसपी वीरेंद्र चौधरी ने पूरे मामले की जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि रंगदारी मांगे जाने की जानकारी दानिश ने पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 12:29 AM
भुरकुंडा : दानिश फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप हेहल के संचालक दानिश मासूम से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर डीएसपी वीरेंद्र चौधरी ने पूरे मामले की जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि रंगदारी मांगे जाने की जानकारी दानिश ने पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. अपराधियों ने दानिश को रंगदारी का पैसा लेकर कुजू बुलाया. लेकिन थोड़ी देर बाद लोकेशन को बदलते हुए रंगदारी का पैसा बड़कागांव के कुंडील बागी पहुंचाने को कहा.
पुलिस की टीम इस पूरे मामले पर पैनी नजर रख रही थी. कुंडील बागी में जैसे ही अपराधियों को पैसा दिया जाने लगा, उसी वक्त पुलिस ने दो अपराधियों हजारीबाग झंडा चौक के शाहनवाज कुरैशी व राजन रशीद को धर दबोचा. डीएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना रिवर साइड का साजन अंसारी अभी भी फरार है. उसे पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. कॉन्फ्रेंस में थाना प्रभारी अशोक कुमारभी थे.
अपराधियों ने 28 फरवरी को दानिश मासूम पर पेट्रोल पंप से घर लौटने के दौरान भुरकुंडा के मतकमा चौक पर गोली चलायी थी. बाइक सवार तीन अपराधी उनका पीछा कर रहे थे. हालांकि दानिश में सूझ-बूझ का परिचय दिया व बच निकले. पुलिस ने इस कांड का उदभेदन करते हुए पांच मार्च काे रामगढ़ के अनिल यादव व रिवर साइड के गोल्डी को जेल भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version