मिलजुल कर होली मनाने का निर्णय

रामगढ़ : रामगढ़ थाना परिसर में 19 मार्च को शांति समिति की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने की़ इसमें उपस्थित गणमान्य लोगों ने होली को भाईचारगी के साथ मनाने के लिए अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये़ निर्णय लिया गया कि रांची रोड स्टेशन, सुभाष चौक, लोहार टोला, पंचमुखी मंदिर, चट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 8:20 AM
रामगढ़ : रामगढ़ थाना परिसर में 19 मार्च को शांति समिति की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने की़ इसमें उपस्थित गणमान्य लोगों ने होली को भाईचारगी के साथ मनाने के लिए अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये़ निर्णय लिया गया कि रांची रोड स्टेशन, सुभाष चौक, लोहार टोला, पंचमुखी मंदिर, चट्टी बाजार, सम्राट होटल, सौदागर मुहल्ला, मरार आदि स्थानों पर विशेष सावधानी रखी जायेगी़
आवश्यकतानुसार थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी़ होली में किसी प्रकार का कोई खलल नहीं पड़े इसके लिये उपद्रवियों पर नजर रखी जायेगी़ संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जायेगा़ ताकि हर घटना पर पुलिस नजर रख सके़ इस दौरान पानी व बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए भी पहल की जायेगी़
बैठक में छावनी परिषद के वार्ड सदस्य चंदन मुंडा, अनमोल सिंह, राजू चतुवेदी,कमल बगड़िया, सीपी संतन, बलजीत सिंह बेदी, रविंद्र शर्मा, बिनोद मिश्रा, धमेंद्र साव भोपाली, दिनेश मुंडा, मुन्ना अंसारी, विजय बेदिया, महेंद्र मुंडा, अनुज मितल, नमेंद्र चंचल, मनीष गोयल, कलीम अंसारी, रोहित कुमार, संजीव सिंह, भृगुनाथ पहान, वीरू सिंह, रामप्रसाद मल्लिक, उमेश कुशवाहा, सुदर्शन महतो सहित कई लोगमौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version