किशोरियों के लिए उचित खानपान जरूरी
रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में किशोरियों के जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि जिले के ज्यादातर किशोरियों में खून की कमी की शिकायत है़ यह चिंता की बात है़ खून की कमी को दूर करने के लिए खानपान के साथ उचित ध्यान रखने की जरूरत है़ रामगढ़ […]
रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में किशोरियों के जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि जिले के ज्यादातर किशोरियों में खून की कमी की शिकायत है़ यह चिंता की बात है़ खून की कमी को दूर करने के लिए खानपान के साथ उचित ध्यान रखने की जरूरत है़
रामगढ़ : प्रखंड सभागार रामगढ़ में 19 मार्च को जिला स्तरीय किशोरियों के लिए पोषण व स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता व स्वागत भाषण जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिका रानी टूटी व संचालन पर्यवेक्षिका वहीदा रहमान ने किया़
कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त ए दोड्डे, उप-विकास आयुक्त किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर डीसी ने कहा कि जिले के ज्यादातर किशोरियों में खून की कमी की शिकायत है़
यह चिंता की बात है़ खून की कमी को दूर करने के लिए खानपान के साथ उचित ध्यान रखने की जरूरत है़ डीडीसी किशोर कुमार ने कहा कि एनीमिया की कमी शारीरिक व मानसिक विकास पर प्रतिकुल असर पड़ता है़ समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिका रानी टूटी ने कहा कि 11 से 18 वर्ष की आयु को नाजुक अवधि कहा जाता है़
इस आयु में जानकारी के साथ तैयारी की जाये तो हमारी आनेवाली पीढ़ी की किशोरियां स्वस्थ्य मां बनेगी़ जिन किशोरियों में एनीमिया की कमी होती है उनमें खेलकूद, पढ़ाई, कामकाज में बेहतर परिणाम नहीं मिलता है़ इससे शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ने लगता है़
सीएस डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि एनीमिया की कमी को आयरण युक्त व प्रोट्रीन युक्त भोजन से पूरा किया जा सकता है़ इस मौके पर एसीएमओ डॉ ए एक्का, डॉ राजीव राजन आदि मौजूद थे़