ग्रामीणों ने की सड़क जाम

वार्ता के बाद हटा जाम घाटोटांड़ : सड़क मरम्मत व सड़क पर नियमित पानी छिड़काव की मांग को लेकर झरना बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 6.30 बजे से केदला-रामगढ़ मुख्य सड़क जाम कर दी. सड़क जाम के कारण कोयला परिवहन का कार्य ठप हो गया. जाम के कारण कोयला ढुलाई में लगे डंपरों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 2:21 AM

वार्ता के बाद हटा जाम

घाटोटांड़ : सड़क मरम्मत व सड़क पर नियमित पानी छिड़काव की मांग को लेकर झरना बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 6.30 बजे से केदला-रामगढ़ मुख्य सड़क जाम कर दी. सड़क जाम के कारण कोयला परिवहन का कार्य ठप हो गया. जाम के कारण कोयला ढुलाई में लगे डंपरों की कतार लग गयी.

हालांकि यात्री वाहन व निजी वाहन चले. सीसीएल केदला उत्खनन परियोजना के परियोजना पदाधिकारी रंजय कुमार सिन्हा के नियमित रूप से दिन में दो बार पानी छिड़काव के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया. जानकारी के मुताबिक, केदला-रामगढ़ की सड़कें काफी जजर्र हैं. जजर्र सड़क से होकर सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं की कोयला ढुलाई का काम होता है.

डंपरों में क्षमता से अधिक कोयले की ढुलाई होती है. इससे कोयला सड़क पर गिर कर धुल बन उड़ते रहता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. सड़क जाम आंदोलन का नेतृत्व डियो लाल, छोटका मांझी, अनिल, अरुण किस्कू, उमेश किस्कू, विनोद, योगेंद्र किस्कू, हीरा लाल किस्कू, फुलचंद, बबलू किस्कू, धीरज किस्कू, पवन किस्कू, राम प्रसाद किस्कू, सुनील, मोहन लाल हंसदा ,बीरेंद्र, सुरेंद्र, दिनेश, शंकर, कृष्णा करमचंद आदि ने किया.

Next Article

Exit mobile version