शीघ्र पूरी होगी भैरवी जलाशय योजना :सीएम
सीएम का गोला में स्वागत गोला : गोला की भैरवी जलाशय योजना को शीघ्र पूरा किया जायेगा. इससे गोला, चितरपुर व दुलमी के हजारों किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गोला में कही. उन्होंने कहा कि उनका पैतृक निवास गोला है. वह इस क्षेत्र के विकास के […]
सीएम का गोला में स्वागत
गोला : गोला की भैरवी जलाशय योजना को शीघ्र पूरा किया जायेगा. इससे गोला, चितरपुर व दुलमी के हजारों किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गोला में कही. उन्होंने कहा कि उनका पैतृक निवास गोला है. वह इस क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्प हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में विकास को गति देने में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन रांची से बोकारो जा रहे थे. यहां विभिन्न दल के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर कपिल महतो, आलम अंसारी, हरिचरण मुंडा, गुड्ड पोद्दार, राजमोहन महतो, डोमन नायक, सागर रजवार, महानंद महतो, संतोष सोनी, कमाल शहजादा, अमर लाल महतो, सुरेंद्र महतो, करमु नायक, इरफान अंसारी, सुनील आदि शामिल थे.