दुर्घटना में दो युवक घायल, रिम्स रेफर
मांडू़ : थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित डिंपल ढाबा के समीप बुधवार को हुई दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में हुआग निवासी मो एजाज और चैनपुर निवासी विकास कुमार भुईयां को मांडू पुलिस ने प्राथिमक उपचार के लिए सीएचसी मांडू पहुंचाया़ जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी […]
मांडू़ : थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित डिंपल ढाबा के समीप बुधवार को हुई दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में हुआग निवासी मो एजाज और चैनपुर निवासी विकास कुमार भुईयां को मांडू पुलिस ने प्राथिमक उपचार के लिए सीएचसी मांडू पहुंचाया़
जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सैयद हिदायतुल्लाह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को रिम्स रांची रेफर कर दिया. डॉ सैयद के अनुसार मो एजाज के सिर पर गंभीर चोट लगी है और विकास का पैर टूट गया है.