सकारात्मक आश्वासन के बाद हड़ताल टली

उरीमारी : यूसीडब्ल्यूयू कार्यालय उरीमारी में शनिवार को संयुक्त मोरचा ने प्रेस कांफ्रेंस कर 29 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल के टल जाने के बाबत जानकारी दी. मोरचा के नेताओं ने बताया कि 36 मुद्दों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गयी थी. नीतिगत मुद्दों पर केंद्रीय श्रमिक संगठन के नेताओं के साथ कोल इंडिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 11:57 PM
उरीमारी : यूसीडब्ल्यूयू कार्यालय उरीमारी में शनिवार को संयुक्त मोरचा ने प्रेस कांफ्रेंस कर 29 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल के टल जाने के बाबत जानकारी दी. मोरचा के नेताओं ने बताया कि 36 मुद्दों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गयी थी.
नीतिगत मुद्दों पर केंद्रीय श्रमिक संगठन के नेताओं के साथ कोल इंडिया के अध्यक्ष की 21 मार्च को वार्ता हुई. विस्थापितों व ठेका मजदूरों के मामले पर प्रबंधन ने हाइ पावर कमेटी की अनुशंसा अक्षरश: लागू करने की बात कही है. महिला वीआरएस पर सकारात्मक चर्चा हुई. जन्मतिथि सुधार का सर्कुलर जारी करने, पुनर्वास तथा पुनरस्थापन नीति को संशोधित करने, अदालती मामले का निराकरण करने के साथ नीतिगत एवं सैद्धांतिक प्रकरणों में ही अपील करने की बात हुई.
इसी तरह पीआर से टीआर में परिवर्तित श्रमिकों को सैद्धांतिक वेतन देने, सेवानिवृत्ति के बाद कंट्रीब्यूटरी चिकित्सा योजना के तहत सदस्य बनने के बाद ही कर्मी को सेवानिवृत्ति का पैसा देने की बात हुई.
अन्य मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई है. सफल वार्ता के बात नेताओं ने हड़ताल टालने का निर्णय लिया. प्रेस कांफ्रेंस में बलराम सिंह, विंध्याचल बेदिया, बासुदेव साव, अजय पांडेय, संजय कुमार शर्मा, अर्जुन सिंह, देवेंद्र सिंह, अशोक कुमार शर्मा, मुन्ना कुमार श्रीवास्तव, उदय कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version