चार दुकान और पांच गोदाम सील
कार्रवाई. 577 पेटी पटाखा जब्त दूसरे दिन भी प्रशासन ने चलाया पटाखा भंडारण के खिलाफ अभियान डीसी ने कहा सब पर होगी प्राथमिकी दर्ज रामगढ़ : शुक्रवार को चट्टी बाजार में एक पटाखा दुकान व घर में आग लगने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. शनिवार को उपायुक्त ने पटाखों की […]
कार्रवाई. 577 पेटी पटाखा जब्त
दूसरे दिन भी प्रशासन ने चलाया पटाखा भंडारण के खिलाफ अभियान
डीसी ने कहा सब पर होगी
प्राथमिकी दर्ज
रामगढ़ : शुक्रवार को चट्टी बाजार में एक पटाखा दुकान व घर में आग लगने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. शनिवार को उपायुक्त ने पटाखों की जांच के लिए एसडीओ किरण कुमारी के नेतृत्व में तीन दलों का गठन किया. दल द्वारा शनिवार को रामगढ़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी पटाखा दुकानों की जांच की. जांच के क्रम में भारी अनियमितता सामने आयी.
शनिवार को जांच दल ने नेहरू रोड स्थित परेश कुमार की दुकान श्रीजी ट्रेडर्स, बाजार समिति के पीछे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निकट बने विक्रम प्रसाद दांगी के गोदाम, गोला रोड स्थित शेखर गुप्ता के दुकान व गोदाम, लोहार टोला के सूरज कुमार के दुकान व गोदाम में छापा मारा. अधिकारियों ने इन गोदामों व दुकानों से 577 पेटी अवैध पटाखे जब्त किये. साथ ही एसडीओ के निर्देश पर इन सभी दुकानों व गोदामों को सील कर दिया गया.