गोला में बस पलटी एक की गयी जान
गोला/सोनडीमरा : गोला- कोरांबे पथ पर गुंदली खरैय के समीप सिटी राइड बस के पलटने से दरगाह रोहतास (बिहार) के विनोद कुमार की मौत हो गयी. वह ससुराल काेरांबे से घर लाैट रहा था. दुर्घटना में दो दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें से कुछ को रिम्स रेफर कर दिया गया. बस हड़जालुम से रांची […]
गोला/सोनडीमरा : गोला- कोरांबे पथ पर गुंदली खरैय के समीप सिटी राइड बस के पलटने से दरगाह रोहतास (बिहार) के विनोद कुमार की मौत हो गयी. वह ससुराल काेरांबे से घर लाैट रहा था. दुर्घटना में दो दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें से कुछ को रिम्स रेफर कर दिया गया. बस हड़जालुम से रांची जा रही थी.
खलासी चला रहा था बस : यात्रियाें के मुताबिक, खलासी मुकेश बस चला रहा था. घाटी में बस अनियंत्रित हो गयी और कई फीट नीचे जा कर पलट गयी. खलासी की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. ग्रामीणों ने खलासी को पकड़ कर गोला पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटे राेड जाम िकया. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये सहायता राशि दी.