चोरी का विरोध करने पर सुरक्षाकर्मियों पर पथराव
घाटोटांड़ : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के माइंस में खड़ी एक ड्रील मशीन से चोरों ने मंगलवार रात डीजल चोरी का प्रयास किया. ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने चोरी का विरोध किया तो सात-आठ की संख्या में घुसे चोर सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी करने लगे. घटना मंगलवार रात करीब 1.45 बजे की है. […]
घाटोटांड़ : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के माइंस में खड़ी एक ड्रील मशीन से चोरों ने मंगलवार रात डीजल चोरी का प्रयास किया. ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने चोरी का विरोध किया तो सात-आठ की संख्या में घुसे चोर सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी करने लगे.
घटना मंगलवार रात करीब 1.45 बजे की है. ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान महरी महतो, जागेश्वर महतो, विरेंद्र प्रसाद व टीआर के जवान हरिचरण भूमिहार ने इसका विरोध किया तो चोरों ने माइंस की बिजली काट कर सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी.
पत्थर चलने की आवाज सुन कर माइंस में काम कर रहे फोरमैन इंचार्ज ने इसकी जानकारी सुरक्षा प्रभारी परमेश्वर नायक को दी. सुरक्षा प्रभारी गश्ती दल को लेकर माइंस पहुंचे़ इसके बाद चोरों को खदेड़ा गया. चोर जंगल के रास्ते भाग निकले़ इसकी सूचना सुरक्षा प्रभारी ने प्रबंधन को दी है़