ठंड ने ली गरीब की जान
भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड जवाहर नगर पंचायत के लक्ष्मी टॉकीज झोपड़ पट्टी निवासी सागर मद्रासी (35) की मौत मंगलवार की रात ठंड लगने से हो गयी. सागर दिहाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. पत्नी रेशमी देवी ने बताया कि खाना खाने के सभी लोग सो रहे थे. ठंड लगने से इनकी तबीयत अचानक काफी […]
भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड जवाहर नगर पंचायत के लक्ष्मी टॉकीज झोपड़ पट्टी निवासी सागर मद्रासी (35) की मौत मंगलवार की रात ठंड लगने से हो गयी. सागर दिहाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. पत्नी रेशमी देवी ने बताया कि खाना खाने के सभी लोग सो रहे थे.
ठंड लगने से इनकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी. इसके कारण उनकी मौत हो गयी. परिवार में पत्नी, तीन पुत्री व एक पुत्र हैं. निधन के बाद मुखिया प्रमीला दुबे ने पहुंच कर परिजनों को पेंशन व पारिवारिक लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर मंजू रविदास, जितेंद्र, जितनी देवी आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि भुरकुंडा क्षेत्र में ठंड से अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.