रामगढ़ : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की बैठक 25 दिसंबर को भाकपा जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता यूनियन के किस्टोराम बेदिया ने की. मौके पर पूर्व सांसद सह यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, विजय मिश्र व नेमन यादव उपस्थित थे.
मौके पर श्री मेहता ने कहा कि जिले के ज्यादातर फैक्टरी प्रबंधन द्वारा कामगारों को समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. यह कामगारों के लिए गंभीर चिंता का विषय है.
कहा कि गौतम फेरोएलाइज, बिहार फाउंड्री, ब्रह्मपुत्र मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड के कामगारों को इससे खिलाफ गोलबंद किया जा रहा है. महेंद्र पाठक ने कहा कि कारखाना प्रबंधन एक साजिश के तहत कामगारों की एकता को कमजोर करने के लिए इस नीति पर चल रहा है.