रेंजर के खिलाफ होगा आंदोलन : पार्षद

गोला : गोला के जिप पार्षद गोविंद मुंडा ने कहा है कि रेंजर विनय कुमार एवं अन्य वन अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इन पर भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज हुआ है. बावजूद पुलिस वन अधिकारियों को बचाने में जुटी हुई है. इसी का परिणाम है कि अधिकारियों से मिल कर रेंजर विनय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 2:06 AM

गोला : गोला के जिप पार्षद गोविंद मुंडा ने कहा है कि रेंजर विनय कुमार एवं अन्य वन अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इन पर भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज हुआ है. बावजूद पुलिस वन अधिकारियों को बचाने में जुटी हुई है.

इसी का परिणाम है कि अधिकारियों से मिल कर रेंजर विनय कुमार ने ट्रांसपोर्टर भोला कुमार दांगी के गवाह को जेल भेजवा दिया है. नारायण का न्यायालय से जमानत के लिए अपील की गयी, तो पुन: वन विभाग ने एक अन्य झूठा मुकदमा में इनका नाम दे दिया.

वन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के समय नारायण साव का नाम नहीं था, लेकिन चाजर्शीट में नारायण साव का नाम जोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा है कि रामगढ़ थाना में कांड संख्या 32/13 भ्रष्टाचार अधिनियम धारा 166 के भादवि 7/9/13,1 डी के तहत रेंजर विनय कुमार, दिवाकर सिंह, फॉरेस्टर संजय सिंह एवं दलाल राजीव उर्फ रिजवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसे लेकर आंदोलन किया जायेगा. उधर, भाजपा जिला अध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता ने भी भ्रष्टाचार मामले पर कहा है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version