संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनी

हजारों कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल: विनोद किस्कू तैयारी को लेकर झामुमो जिला समिति की हुई बैठक मांडू विधायक जयप्रकाशभाई पटेल भी हुए बैठक में शामिल रामगढ़ : झारखंड मुक्ति मोरचा की रामगढ़ जिला इकाई की बैठक शनिवार को झामुमो के जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 9:22 AM
हजारों कार्यकर्ता पार्टी के
स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल: विनोद किस्कू
तैयारी को लेकर झामुमो जिला समिति की हुई बैठक
मांडू विधायक जयप्रकाशभाई
पटेल भी हुए बैठक में शामिल
रामगढ़ : झारखंड मुक्ति मोरचा की रामगढ़ जिला इकाई की बैठक शनिवार को झामुमो के जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल शामिल हुए. बैठक का संचालन जिला सचिव सरदार अनमोल सिंह ने किया.
इसमें चार अप्रैल को हजारीबाग में होने वाले झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए कई रणनीति तय की गयी. इसके अलावा सीसीएल व टिस्को प्रबंधन के जन विरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन करने पर भी विचार किया गया. बैठक में जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू ने कहा की स्थापना दिवस समारोह में जिले से हजारों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे.
साथ ही संगठन विरोधी कार्य करने के आरोप में सिरका के कमरूद्दीन खान व मो वसी खान को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया. बैठक में छेदी महतो, भुनेश्वर महतो, महेश ठाकुर, महेंद्र मुंडा, मधु साव, सोना राम मांझी, रंजीत बेसरा, अभिमन्यू सिंह, रामनाथ महतो, किशन राम अकेला, नसीम अहमद कुरैशी, मुरलीधर कोठारी, गीता विश्वास, बीना देवी समेत काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version