चाचा मुझे बेचना चाहते थे
माता-पिता की हो चुकी है मौत अंजलि के हैं दो भाई, एक भाई पहले ही घर छोड़ कर कहीं जा चुका है भुरकुंडा : रामगढ़ दुसाध मुहल्ला के मनोज गोसाईं अपनी ही भतीजी अंजलि को बेचने की साजिश रच रहा था. लेकिन इसकी भनक लगते ही वह घर से भाग गयी. वह रिवर साइड भुरकुंडा […]
माता-पिता की हो चुकी है मौत अंजलि के हैं दो भाई, एक भाई पहले ही घर छोड़ कर
कहीं जा चुका है
भुरकुंडा : रामगढ़ दुसाध मुहल्ला के मनोज गोसाईं अपनी ही भतीजी अंजलि को बेचने की साजिश रच रहा था. लेकिन इसकी भनक लगते ही वह घर से भाग गयी. वह रिवर साइड भुरकुंडा पहुंची. यहां शनिवार से प्रेम प्रसाद मेहता के घर में शरण लिये हुए थी. सोमवार को प्रेम प्रसाद अंजलि को लेकर भुरकुंडा थाना पहुंचे.
अंजिल ने डीएसपी वीरेंद्र चौधरी के समक्ष चाचा के ऊपर बेचने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उसने बताया कि जब वह घर में थी, तब उसने चाचा को किसी से फोन पर बात करते हुए सुना. उसका चाचा उसे बेचने की बात कह रहा था. चाचा की मंशा को भांपते हुए वह घर से भाग निकली. टेंपो पकड़ कर रिवर साइड पहुंच गयी.
यहां प्रेम प्रसाद के घर में शरण ली. अंजिल ने बताया कि उसके माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं. पहले वह माता-पिता के साथ रिवर साइड में ही रहती थी. अब रामगढ़ में वह अपनी दादी बेबी देवी के पास रह रही थी. दादी के घर के सामने ही उसके चाचा का घर है. अंजलि ने बताया कि उसका एक भाई पहले ही घर छोड़ कर कहीं जा चुका है.
उसके साथ उसका छोटा भाई भी रहता है. अंजलि ने घर लौटने से इनकार किया है. उसे भय है कि कहीं उसका चाचा उसे दलालों के यहां न बेच दे. पुलिस ने बाद में अंजलि को रामगढ़ ले गयी़ पूरे मामले की जांच की जा रही है. इधर, डीएसपी ने कहा कि यदि अंजलि को बेचने का मामला सत्य पाया गया, तो आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
