रेलवे वैगन मरम्मत कार्य का विरोध
रेलवे वैगन मरम्मत कार्य का विरोध वार्ता के बाद काम शुरू चैनपुर ़ टिस्को के चैनपुर साईडिंग में रेलवे द्वारा किये जा रहे वैगन मरम्मत के कार्य को मजदूरों के विरोध का सामना करना पड़ा. बाद में रेलवे विभाग द्वारा बरकाकाना से आरपीएफ के जवान को मंगाया गया. इसके बाद विभाग व मजदूरों के बीच […]
रेलवे वैगन मरम्मत कार्य का विरोध वार्ता के बाद काम शुरू चैनपुर ़ टिस्को के चैनपुर साईडिंग में रेलवे द्वारा किये जा रहे वैगन मरम्मत के कार्य को मजदूरों के विरोध का सामना करना पड़ा. बाद में रेलवे विभाग द्वारा बरकाकाना से आरपीएफ के जवान को मंगाया गया. इसके बाद विभाग व मजदूरों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में मजदूरों ने कहा कि पहले यहां पर वैगन मरम्मत का कार्य निजी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था. ठेकेदार के पास मजदूरों का पैसा बकाया है. जबकि ठेकेदार बिना कार्य समाप्त किये ही भाग निकला. रेलवे के अधिकारियों द्वारा मजदूरों को बकाये वेतन ठेकेदार से दिलाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद कार्य चालू कराया गया.