योजनाओं के पूरा होने से ग्रामीणों को होगा लाभ

योजनाओं के पूरा होने से ग्रामीणों को होगा लाभ विधायक जेपी पटेल ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया फोटो 6 घाटो 1 योजनाओं का शिलान्यास करते मांडू विधायक जेपी पटेल घाटोटांड़. मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने बुधवार को लईयो में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया . इसमें 99 हजार रुपये की लागत से बनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 9:08 PM

योजनाओं के पूरा होने से ग्रामीणों को होगा लाभ विधायक जेपी पटेल ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया फोटो 6 घाटो 1 योजनाओं का शिलान्यास करते मांडू विधायक जेपी पटेल घाटोटांड़. मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने बुधवार को लईयो में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया . इसमें 99 हजार रुपये की लागत से बनने वाले लईयो मुख्य मार्ग से शंकर महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण ,एक लाख 35 हजार की लागत से मतल रविदास के घर से बासुदेव रविदास के घर तक नाली निर्माण, 99 हजार की लागत से सूरज रविदास के घर के पास सार्वजनिक शौचालय निर्माण, एक लाख 55 हजार रुपये की लागत से झरी महतो तथा गौरी शंकर के जमीन पर कूप निर्माण, 99 हजार रुपये की लगात से पुरन महतो के घर से अमृत महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण का अलग-अलग शिलान्यास किया गया. इस मौके पर विधायक जेपी पटेल ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रख प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया गया है. इन योजनाओं के पूरा होने से ग्रामीणों को काफी सहुलियत होगी. इस मौके पर झामुमो जिला सह सचिव बसंत कुमार महतो,अकल उरांव, शंकर करमाली, सकलधर करमाली, विश्वनाथ महतो, हीरा लाल महतो, झरी महतो, डालचंद महतो, गोविंद मांझी,परेश शर्मा, कमल रविदास समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version