पत्थर माफिया धड़ल्ले से बेच रहे हैं वनक्षेत्र से पत्थर

पत्थर माफिया धड़ल्ले से बेच रहे हैं वनक्षेत्र से पत्थर फोटो फाईल संख्या 5 कुजू : जमीन से निकाल कर जमा किया गया पत्थर, 5 कुजू ए: पत्थर निकालने के बाद पेड़ के नीचे बना खोखलाचैनपुर ़ चैनपुर वनक्षेत्र के नावाडीह पंचायत स्थित मंझलीटांड़ सहित दो-तीन जगहों के जंगल से पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध तरीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 9:24 PM

पत्थर माफिया धड़ल्ले से बेच रहे हैं वनक्षेत्र से पत्थर फोटो फाईल संख्या 5 कुजू : जमीन से निकाल कर जमा किया गया पत्थर, 5 कुजू ए: पत्थर निकालने के बाद पेड़ के नीचे बना खोखलाचैनपुर ़ चैनपुर वनक्षेत्र के नावाडीह पंचायत स्थित मंझलीटांड़ सहित दो-तीन जगहों के जंगल से पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से पत्थरों को धड़ल्ले से काट कर बेचा जा रहा है़ जबकि वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है. पत्थर माफिया दिनदहाड़े मजदूर लगा कर जमीन से पत्थरों की कटाई करते हैं. जमीन से निकाले गये पत्थर को एक जगह पर जमा कर दिया जाता है. बाद में ट्रैक्टर लगा कर इसे बाहर भेजा जाता है़ जमीन से पत्थर निकालने से पेड़ों के नीचे की जमीन खोखली होती जा रही है़ इससे कई पेड़ कभी भी गिर सकते हैं. वन विभाग जल्दी ही इस पर अंकुश नहीं लगाती है तो पूरे जंगल से पत्थर गायब हो जायेंगे और चारों तरफ सिर्फ सुरंग ही बच जायेगा़ कानूनी कार्रवाई की जायेगी इस संबंध में नावाडीह मुखिया भगवती देवी ने पूछे जाने पर बताया कि पत्थर बेचे जाने की जानकारी उन्हें नहीं है़ यदि इस प्रकार प्राकृतिक संपदा की क्षति होती है तो विभाग से बात कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ क्या कहते हैं वनक्षेत्र पदाधिकारीइस संबंध में वनक्षेत्र पदाधिकारी विनय कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि वनक्षेत्र के अंदर पड़ने वाली संपत्ती राष्ट्रीय संपत्ती है़ अगर कोई इसे नुकसान पहुंचाता है तो उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version