250 मरीजों की हुई जांच
250 मरीजों की हुई जांच भदानीनगर. पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सुथरपुर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. मौके पर कांके के चिकित्सक डॉ सुबोध कुमार, दंत चिकित्सक अमित कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप जैन व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमारी आभा ने 250 मरीजों की जांच की. उन्हें […]
250 मरीजों की हुई जांच भदानीनगर. पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सुथरपुर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. मौके पर कांके के चिकित्सक डॉ सुबोध कुमार, दंत चिकित्सक अमित कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप जैन व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमारी आभा ने 250 मरीजों की जांच की. उन्हें नि:शुल्क दवा भी दी गयी. शिविर को सफल बनाने में मुखिया महेश बेदिया, पंसस सीताराम मुंडा, छोटेलाल, रोहित बेदिया, आर्यन टोप्पो, देवनारायण बेदिया, तुलेश्वर बेदिया, गोविंद बेदिया, जुगेश, मुस्तफा, रामसुंदर बेदिया, मनोज गंझू, मेवालाल, गिरधारी आदि जनप्रतिनिधियों का योगदान रहा.