तृतीय झंडागड़ी समारोह आज
तृतीय झंडागड़ी समारोह आज उरीमारी. गरसुल्ला के सरना स्थल पर तृतीय सरना झंडा स्थापना सह प्रार्थना सभा समारोह का आयोजन सात अप्रैल को किया गया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि बंधन तिग्गा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज मुंडा, विशिष्ट अतिथि संजीव बेदिया, बड़कागांव प्रखंड प्रमुख राजमुनी देवी, कौलेश्वर गंझू उपस्थित रहेंगे. इसकी तैयारी में अध्यक्ष राजकुमार […]
तृतीय झंडागड़ी समारोह आज उरीमारी. गरसुल्ला के सरना स्थल पर तृतीय सरना झंडा स्थापना सह प्रार्थना सभा समारोह का आयोजन सात अप्रैल को किया गया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि बंधन तिग्गा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज मुंडा, विशिष्ट अतिथि संजीव बेदिया, बड़कागांव प्रखंड प्रमुख राजमुनी देवी, कौलेश्वर गंझू उपस्थित रहेंगे. इसकी तैयारी में अध्यक्ष राजकुमार बेदिया, सचिव निर्मल बेदिया, उपाध्यक्ष मखवा देवी, फूलसरिया देवी, अनिता देवी, विजय करमाली, रोगनाथ महतो समेत कई लोग सक्रिय हैं. संरक्षक सह पुजारी नरेश बेदिया ने तीन दिनों का उपवास भी इस समारोह के लिए रखा है.