वेतन भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन
वेतन भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन अरगड्डा . सिरका परियोजना कार्यालय के समक्ष अरगड्डा क्षेत्र के सिरका – अरगड्डा कोलियरी में कार्यरत निजी सुरक्षा कर्मियों ने बुधवार को वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. निजी सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि अरुणबाली सुरक्षा एंजेसी के माध्यम से दर्जनों सुरक्षा कर्मी कार्यरत है. परंतु […]
वेतन भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन अरगड्डा . सिरका परियोजना कार्यालय के समक्ष अरगड्डा क्षेत्र के सिरका – अरगड्डा कोलियरी में कार्यरत निजी सुरक्षा कर्मियों ने बुधवार को वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. निजी सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि अरुणबाली सुरक्षा एंजेसी के माध्यम से दर्जनों सुरक्षा कर्मी कार्यरत है. परंतु विगत जनवरी 2016 से फरवरी 2016 का वेतन नहीं दिया गया है. इस संबंध में कोलियरी प्रबंधन से कई बार वेतन भुगतान की मांग की गयी. परंतु अभी तक वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. कर्मियों ने बताया कि एंजेंसी का अनुबंध खत्म होने के बाद जो भी नयी कंपनी आयेगी, उससे पहले हमलोगों को बहाल करना चाहिए और बकाया वेतन का भी भुगतान मिलना चाहिए. ऐसा न होने के स्थिति में आगामी आठ अप्रैल को कोलियरी में कार्य बंद कराने का काम किया जायेगा. जिसका जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन पर होगी. मौके पर क्यूम अंसारी, मुकेश प्रजापति, उत्तम प्रजापति, अमित प्रजापति, ढालो महतो, इंद्रदेव कुम्हार, भुनेश्वर महतो, जीतू महतो, अजित खान, विनोद टोप्पनो, प्रदीप महतो, प्रदीप बेदिया, पारसनाथ महतो, भुनेश्वर बेदिया, प्रयाग कुम्हार, श्याम लाल बेदिया, रघु महतो, मुकेश महतो सहित काफी संख्या में निजी सुरक्षा कर्मी शामिल थे.