पारिवारिक सर्वे प्रशक्षिण नौ को
पारिवारिक सर्वे प्रशिक्षण नौ कोफोटो फाइल : 6 चितरपुर ई बैठक में शामिल प्रेरकचितरपुर ़ चितरपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में साक्षरता प्रेरकों की बैठक हुई. इसमें रामगढ़, दुलमी व चितरपुर प्रखंड के 35 पंचायत प्रेरक शामिल हुए. इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार व निरंजन महतो ने बताया कि नौ अप्रैल को साक्षर भारत […]
पारिवारिक सर्वे प्रशिक्षण नौ कोफोटो फाइल : 6 चितरपुर ई बैठक में शामिल प्रेरकचितरपुर ़ चितरपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में साक्षरता प्रेरकों की बैठक हुई. इसमें रामगढ़, दुलमी व चितरपुर प्रखंड के 35 पंचायत प्रेरक शामिल हुए. इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार व निरंजन महतो ने बताया कि नौ अप्रैल को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत में पारिवारिक सर्वे प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी प्रेरकों को भाग लेना अनिवार्य है. मौके पर निर्मल महतो, नीतू देवी, केदार महतो, गीता देवी, बेबी देवी, रिजवाना प्रवीण, साइना प्रवीण, शैलेंद्र महतो सहित कई लोग मौजूद थे.