चितरपुर में मुखिया व पंसस की बैठक
चितरपुर में मुखिया व पंसस की बैठक चितरपुर. चितरपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ मो असलम मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार मुखियाओं का 1/5 भाग पंचायत समिति सदस्य के रुप में निर्धारित करना है. जिसे लेकर सदस्यों […]
चितरपुर में मुखिया व पंसस की बैठक चितरपुर. चितरपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ मो असलम मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार मुखियाओं का 1/5 भाग पंचायत समिति सदस्य के रुप में निर्धारित करना है. जिसे लेकर सदस्यों का चयन किया जाना है. इस संदर्भ में लक्की ड्रॉ के माध्यम से मारंगमरचा मुखिया डोमन महतो, लारीकला के उमेश राम नायक व भुचूंगडीह के प्रभा देवी को पंचायत समिति सदस्य के रुप में चयनित कर अनुमोदित किया गया. मौके पर जेएसएस मोहन लाल ठाकुर, मुखिया नीना देवी, निर्मला देवी, पंसस तारा देवी, बलदेव महतो सहित कई मौजूद थे.