अतिक्रमण हटा, चौड़ी हुई सड़क
कार्रवाई. एसडीओ, एसडीपीओ ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान रामगढ़ शहर की हर सड़कें चौड़ी नजर आयी रामगढ़ : रामगढ़ शहर के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व एसडीओ किरण कुमारी पासी व एसडीपीओ दीपक कुमार कर रहे थे. रामगढ़ शहर के सुभाष चौक व […]
कार्रवाई. एसडीओ, एसडीपीओ ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
रामगढ़ शहर की हर सड़कें चौड़ी नजर आयी
रामगढ़ : रामगढ़ शहर के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व एसडीओ किरण कुमारी पासी व एसडीपीओ दीपक कुमार कर रहे थे.
रामगढ़ शहर के सुभाष चौक व इसके आस-पास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस क्रम में फुटपाथ पर लगाये गये दुकानों को हटाया गया. साथ ही अस्थायी निर्माण को भी हटाया. अतिक्रमण हटाओ अभियान की सूचना मिलते ही सुभाष चौक के आस-पास की सड़कों पर सामान रखने वालों ने खुद सामान को हटा लिया.
डीटीओ ने वाहनों से 50 हजार का जुर्माना वसूला : अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ ही बुधवार को डीटीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में वाहनों की भी जांच की गयी. इस क्रम में बड़ी संख्या में वाहनों को पकड़ कर रामगढ़ फुटबॉल मैदान में खड़ा कर उनके कागजातों की जांच की गयी.
कागजात सही नहीं पाये जाने पर लगभग 50 वाहनों से 50 हजार का जुर्माना वसूला गया. जांच के क्रम में भारी व हल्के व्यवसायिक वाहन समेत निजी वाहनों व मोटर साइकिलों की भी जांच की गयी.