सरहुल पूजा को लेकर बैठक
सरहुल पूजा को लेकर बैठक कुजू. तोपा कॉलोनी के सरना स्थल के समीप ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता अरुण कुमार उरांव ने किया. संचालन विनय कुमार मुंडा ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने 20 अप्रैल को सरहुल पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. मौके पर कृष्णा सोरेन, सालोमणि कच्छप, सहदेव मांझी, सुभाष कुमार, निर्मल […]
सरहुल पूजा को लेकर बैठक कुजू. तोपा कॉलोनी के सरना स्थल के समीप ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता अरुण कुमार उरांव ने किया. संचालन विनय कुमार मुंडा ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने 20 अप्रैल को सरहुल पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. मौके पर कृष्णा सोरेन, सालोमणि कच्छप, सहदेव मांझी, सुभाष कुमार, निर्मल करमाली, किशोर मुंडा, प्रकाश गंझू, महादेव मांझी, महालाल महतो, कैलाश करमाली, अनिल गंझू, मोने उरांव, प्रेमनाथ उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.