फ्लैग-वद्यिालय चलें-चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला
फ्लैग-विद्यालय चलें-चलायें अभियान को लेकर कार्यशालाहेडिंग-दूर रहनेवाले बच्चों का करायें नामांकन फोटो 7गिद्दी1, 2-समारोह का उदघाटन करते अतिथि व माैके पर माैजूद शिक्षक गिद्दी(हजारीबाग). विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2016 को लेकर गुरुवार को गिद्दी सामुदायिक भवन में कार्यशाला हुई. इसका उदघाटन अतिथियों ने दीप जला कर किया. कार्यशाला में जिप सदस्य लखनलाल महतो ने इस अभियान […]
फ्लैग-विद्यालय चलें-चलायें अभियान को लेकर कार्यशालाहेडिंग-दूर रहनेवाले बच्चों का करायें नामांकन फोटो 7गिद्दी1, 2-समारोह का उदघाटन करते अतिथि व माैके पर माैजूद शिक्षक गिद्दी(हजारीबाग). विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2016 को लेकर गुरुवार को गिद्दी सामुदायिक भवन में कार्यशाला हुई. इसका उदघाटन अतिथियों ने दीप जला कर किया. कार्यशाला में जिप सदस्य लखनलाल महतो ने इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. कहा कि मानव जीवन के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है. झारखंड सरकार बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का निर्णय लिया है. इस अभियान को ईमानदारीपूर्वक सफल बनाने की जरूरत है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामवचन सिंह ने कहा कि डाड़ी प्रखंड में छह से 14 वर्ष के 626 ऐसे बच्चे हैं, जो विद्यालय से दूर हैं. इन बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की जरूरत है. कार्यशाला में प्रेमलता सिन्हा, अनिता देवी, पच्चू, प्रमोद, दीपक झा, किरण देवी, विनोद किस्कू, संजय, सुमित सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी. बताया गया कि अभियान के तहत विद्यालय में 30 अप्रैल तक कई कार्यक्रम चलाये जायेंगे. संचालन जीपीएस आशीष कुमार पांडा ने किया. मौके पर अरुण कुमार, दीपावली चटर्जी, खुर्शीद आलम, रवींद्र सिंह, देवनारायण राम, गोपाल राम, इंद्रदेव यादव, उमेश, राजेश, छोटेलाल प्रसाद, ईश्वर राम रजक, हरिशचंद्र महतो सहित अन्य माैजूद थे.