बाक्स में) ग्रामीणों ने शक्षिक को वद्यिालय में नहीं घुसने दिया

बाक्स में) ग्रामीणों ने शिक्षक को विद्यालय में नहीं घुसने दिया मामला दुलमी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय, जामसिंघ काहिंदी शिक्षक के पद पर देना था योगदान फोटो फाइल : 7 चितरपुर सी, डी हंगामा करते ग्रामीण व शिक्षकदुलमी.दुलमी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय, जामसिंघ में नवनियुक्त हिंदी शिक्षक मेघनाथ महतो को विद्यालय के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:08 PM

बाक्स में) ग्रामीणों ने शिक्षक को विद्यालय में नहीं घुसने दिया मामला दुलमी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय, जामसिंघ काहिंदी शिक्षक के पद पर देना था योगदान फोटो फाइल : 7 चितरपुर सी, डी हंगामा करते ग्रामीण व शिक्षकदुलमी.दुलमी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय, जामसिंघ में नवनियुक्त हिंदी शिक्षक मेघनाथ महतो को विद्यालय के अंदर नहीं घुसने दिया गया. माैके पर ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि यह विद्यालय उर्दू है. यहां हिंदी शिक्षक आ कर क्या करेंगे. विद्यालय में उर्दू शिक्षक ही होना चाहिए. इस बाबत शिक्षक मेघनाथ महतो ने बताया कि उनकी नियुक्ति इंटर प्रशिक्षित शिक्षक गैर योजना के अंतर्गत शिक्षक के पद पर हुई है. विद्यालय में अपना योगदान देने आये, तो ग्रामीणों ने विरोध किया आैर हमें योगदान देने नहीं दिया. उन्होंने इसकी सूचना उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है. विरोध करनेवालों में मंसूर अंसारी, सदरुद्दीन, अकबर अली, एस हक, रजाक अंसारी, गुलाम रसूल, जाहिद अख्तर, अरफान सहित कई लोग शामिल थे. शिक्षक को रोकना गलत : जिला शिक्षा अधीक्षकजिला शिक्षा अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि इस विद्यालय में एक हिंदी यूनिट है. इसलिए शिक्षक को यहां भेजा गया था. यदि ग्रामीण विद्यालय में घुसने से रोकते हैं, तो यह गलत है.

Next Article

Exit mobile version